दो माह बाद मिला महिला का गला सड़ा शव; चौपाल में युवक ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा…..

Spread the love

 शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में नेपाली मूल के एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को बगीचे में फेंक दिया। घटना के दो महीने बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा कर गला-सड़ा शव बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका दो बच्चों की मां है। उसकी छोटी बच्ची पांच महीने की है। यह हत्याकांड चौपाल उपमंडल के मढ़ोग में पेश आया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली मूल की माया (27) अपने पति गोपाल व दो बच्चों संग चौपाल के बैहन में रह रही थी।

दम्पति यहां एक बागवान के बगीचे में काम करते थे। मढ़ोग निवासी सुनील बरागटा सोमवार को अपने बगीचे में काम कर रहा था। इस दौरान बगीचे में उसे एक जूता व कपड़े बिखरे हुए मिले। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना कर तहकीकात शुरू की। इस दौरान कुछ ही दूरी पर एक गला-सड़ा शव बरामद हुआ। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी वारदात स्थल पर बुलाया गया। शव की शिनाख्त लापता चल रही माया के तौर पर हुई। इस सिलसिले में पुलिस ने मृतक महिला के पति गोपाल को गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी गोपाल ने डंडे से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा था।

वहीं हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया गया है। माना जा रहा है कि कहासुनी व आपसी अनबन की वजह से आरोपी ने पत्नी की हत्या की है। दंपति की सात साल की बेटी और पांच माह की मासूम बच्ची है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों बच्चियों संग चौपाल क्षेत्र में ही अपने पूर्व परिचित नेपाली परिवार के साथ रह रहा था। आरोपी नेपाली परिवार के साथ यह बोलकर रह रहा था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर कहीं चली गई है। चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने बताया कि आरोपित ने इसी साल फरवरी महीने में वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक