देसी शराब बनाने के लिए ले जा रहे 400 लीटर स्प्रिट पुलिस ने किए बरामद
जिला ऊना के तहत अम्ब पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी से करीब 400 लीटर स्प्रिट भरे 10 कैन बरामद किए हैं। हालांकि स्प्रिट लेकर जा रही गाड़ी का चालक अंधेरे का फायदा उठा कर गाड़ी छोड़कर भागने के सफल रहा, लेकिन पुलिस ने स्प्रिट लोड गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे एक अन्य गाड़ी में सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह पुलिस ने अम्ब-ऊना हाईवे पर पड़ते कटौहड़ खुर्द गांव में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान ऊना की तरफ से एक गाड़ी एचपी 97-3959 आई, जिसे पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए रोका। इसमें तीन लोग सवार थे। इसी बीच इस गाड़ी के पीछे एक अन्य कार पीबी 32 जे-6780 आई, जिसका चालक कार खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब उक्त कार की तलाशी ली तो उसमें स्प्रिट के 10 कैन बरामद किए गए। तीनों लोगों ने उक्त फरार वाहन चालक का नाम रोहित कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी अवाखां बताया है। वे लोग इसे देसी शराब बनाने के लिए ले जा रहे थे।
उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताया की वह उक्त कार को एस्कॉर्ट कर रहे थे। वहीं पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह स्प्रिट कहां से लाई गईं है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने बताया पुलिस ने करीब 400 लीटर स्प्रिट भरे 10 कैन बरामद कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मौके से फरार हुए गाड़ी के चालक की भी तलाश शुरू कर दी है।

