दिल्ली में अब घरों में आइसोलेट हुए लोगों को भी मिलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर, बस करना होगा यह काम
सरकार ने गुरुवार यानी कि आज बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि होम आइसोलेट हुए मरीजों को उनके घरों पर ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया करवाए जाएंगे। दिल्ली में अगर किसी को भी घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो उसे दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको फोटो आईडी, आधार कार्ड और कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट डालनी होगी।
इस आवेदन के बाद आपके घर तक सिलिंडर पहुंचा दिया जाएगा। इस योजना के बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिक जानकारी देंगे। इस सेवा को आज शाम ही शुरू किया जाएगा।