दिल्ली का युवक नदी में बहा,मणिकर्ण आया था घूमने
जिला कुल्लू की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के सुमारोपा में पिछले कल दिल्ली से धूमने आए 5 दोस्तों में एक युवक पर्वती नदी में बह गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से 5 युवक मणिकर्ण घाटी घूमने आए थे। पांचों सुमारोपा के पास पार्वती वुड्स कैम्प में ठहरे थे। शनिवार व पार्वती नदी के किनारे घूमने गए थे। इस दौरान पानी में खेल रहे थे कि तभी अचानक दिल्ली एनसीआर निवासी रविंद्र सिंह नदी में गिर गया और पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।
वहीं, पुलिस को सूचने मिलते ही मौके पर पहुंची और सर्च ऑप्रेशन शुरु कर दिया है। इन पांच दोस्तो में अभय सिंह, मून चावला, क्यानल रेकी, अभिमन्यू और रविंद्र शामिल थे। जो दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं। वहीं, पुलिस का सर्च ऑप्रेश जारी है।