दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट में किया गया नई कार्यकारिणी का गठन
कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय में आज आम सभा का आयोजन कर पुरानी अभिभावक – अध्यापक संघ की कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन सर्व – सम्मति के साथ किया गया। इस कार्यकारिणी की खास बात यह रही कि पुरानी कार्यकारिणी की प्रधान निशा शर्मा को ही उनके कार्य को देखते हुए पुनः अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सर्व सम्मति से ही पुराने सदस्य नितिन ठाकुर, रमा सूद , पुष्पा को ठाकुर भी पुनः सदस्य के तौर पर चुना गया। उपाध्यक्ष के नाम का अनुमोदन विद्यालय अध्यापक देव शर्मा तथा समर्थन रजनीश द्वारा करते हुए गायत्री शर्मा को चुना गया। नए सदस्यों के रूप में कामिनी ठाकुर, अंजू शर्मा, वीरेंद्र को चुना गया । इस अवसर पर आर्य समाज शिक्षा समिति के सेक्रेटरी इंद्र सिंह ठाकुर, सदस्य नारायण सिंह ठाकुर, विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा और समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
मंच संचालन विद्यालय अध्यापक सुरेंद्र ठाकुर ने किया । प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम नव निर्मित कार्यकारिणी को मुबारक बाद दी तथा दसवीं कक्षा के बेहतरीन परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों के सुझावों और समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान हेतु विश्वास दिलाया तथा नई कार्यकारिणी और समस्त अभिभावकों से विद्यालय की उन्नति हेतु सहयोग की उम्मीद की ।