तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचली चौथी कक्षा की मासूम मौ..त, चालक गिरफ्तार
कालाअंब-नारायणगढ़ रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चौथी कक्षा की छात्रा आराध्य की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची कालाअंब स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल के सामने सड़क पार करते समय एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची ट्रक के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। हालांकि, नारायणगढ़ पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। नारायणगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
उधर दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोजाना सैकड़ों बच्चे स्कूल के सामने सड़क पार करते हैं, लेकिन यहां न तो फुटओवर ब्रिज है और न ही ज़ेब्रा क्रॉसिंग की उचित व्यवस्था।
उनका कहना है कि इस समस्या को पहले भी स्कूल प्रबंधन के ध्यान में लाया गया था और हाईवे अथॉरिटी से बात करने को कहा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण आज एक मासूम की जान चली गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।