तीन जगह करेंगे रोड शो; नगर निगम शिमला के प्रचार में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर….
आज अनुराग ठाकुर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद वे सीटीओ, लोअर बाजार, शेरे पंजाब, माल रोड तक एक रोड शो करेंगे. यहां नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. दो मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने हैं. वहीं 30 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम शिमला में मिशन रिपीट के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. ऐसे में नगर निगम के चुनाव के लिए अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी प्रचार में उतरने जा रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) सुबह 10:30 बजे टूटू और मज्याठ वार्ड में रोड शो करेंगे.
इसके बाद अनुराग ठाकुर यहां एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे. यहां उनके साथ विधायक रणधीर शर्मा, पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा, जिला शिमला बीजेपी अध्यक्ष रवि मेहता और बीजेपी प्रत्याशी निर्मला चौहान के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसके बाद अनुराग ठाकुर खलीनी में रोड शो करेंगे. यहां विधायक बलबीर वर्मा, रीना कश्यप और प्रत्याशी पूरण मल शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे समरहिल वार्ड में अनुराग ठाकुर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.

