चायल के गौड़ा के समीप नावग गाँव मे 28 वर्षीय हीरा ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली । महिला मानसिक रूप से परेशान थी व 2 साल पहले ही इसकी शादी हुई थी । महिला का पति कमल खेतीबाड़ी का काम करता था व 40 सालों से यही रह रहा था । जब कमल घर आया व उसे अपनी पत्नी घर पर नहीं मिली तो उसने खोजबीन करी । जब वो थक-हारकर गौड़ा के 3किलोमीटर जंगल मे पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को पेड़ पर फंदा लगाए हुए लटके हुए देखा । उसने इसकी सूचना तत्काल चायल मे तैनात राजेन्द्र ठाकुर (ASI) व प्रधान हरबंस चौहान को दी । जिसके बाद पुलिस की टीम प्रधान व सदस्यों सहित मौके पर रवाना हो गई । पुलिस की टीम अभी भी मौके पर है व हर पहलू पर जांच कर रही है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.