डेढ़ साल की बच्ची को दादी के पास छोड़ कोरोना के खिलाफ जंग में डटे पति-पत्नी
कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए जहां लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे हालात में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर का चिकित्सक दंपती बिना किसी खौफ से कोविड की सेवाएं दे रहे हैं। इनकी डेढ़ साल की बच्ची भी है, जो बीते डेढ़ साल से दादी के पास रह रही है। स्त्री विशेषज्ञ चिकित्सक स्वाति शर्मा मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी में बीते एक साल से अधिक के समय से आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण, पैकिंग और वितरण का कार्य कर रही हैं। कोरोना काल में दवाओं की भारी डिमांड है।
उनकी देखरेख में ही चार लाख से अधिक काढ़े के पैकेट तैयार कर प्रदेश के एक हजार से अधिक आयुष केंद्रों में पहुंच भी चुके हैं। जबकि पति संदीप कुमार ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक सरकाघाट उपमंडल के धर्मपुर (बरोटी) में होम आइसोलेशन कोरोना संक्रमितों को उपचार दिलाने में प्रयासरत हैं। संधोल ब्लॉक में रोजाना 15 से 20 होम आइसोलेशन में मौजूद संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के अलावा उन्हें आवश्यक उपचार भी दिला रहे हैं। बीते डेढ साल में कोविड सेवाओं में तैनात डॉ. संदीप कुमार अभी तक 200 से अधिक संक्रमित मरीजों का स्वास्थ्य जांच चुके हैं। जबकि मंडी जिला में कोविड की पहली लहर में संचालित कोविड केयर अस्पतालों में भी सेवाएं दी।