Third Eye Today News

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो को लेकर F.I.R

Spread the love

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर उपमंडल हरोली के पंजावर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि सोशल मीडिया पेज चलाने वाले बंगाणा के रौणखर निवासी रवि ने हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम नारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।शिकायतकर्ता दीपक मनकोटिया निवासी पंजावर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक अकाउंट  पर रवि ने एक पोस्ट डाली, जिसमें उप मुख्यमंत्री पर धार्मिक स्थलों में हस्तक्षेप करने और एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं। पोस्ट में लिखा गया कि “कब्रें पूजने वाले मुकेश अग्निहोत्री की देवभूमि के मठ-मंदिरों में घुसपैठ हो रही है। वह जिहादी इकोसिस्टम को मजबूत कर रहे हैं।”

इतना ही नहीं डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम में भी मुकेश अग्निहोत्री ने सेंधमारी की है। मठ की गद्दी का उत्तराधिकारी अपने कुकृतियों को छिपाने के लिए मुकेश अग्निहोत्री के सामने दंडवत हो चुका है। ऐसे में सनातन के शत्रु राजनेताओं और अधर्मी बाबाओं को धार्मिक स्थलों से खदेड़ना होगा।

इसके अलावा, पोस्ट में डेरा बाबा रूद्रानंद आश्रम को लेकर भी विवादित बातें लिखी गईं। दीपक मनकोटिया का कहना है कि रवि द्वारा शेयर किए गए करीब 15 मिनट के वीडियो में आश्रम की छवि खराब करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। शिकायतकर्ता के अनुसार, इस तरह की भाषा से हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो सकता है और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने पुष्टि की कि शिकायत के आधार पर रवि निवासी रौणखर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक