डिजिटल भुगतान को लेकर ग्राम पंचायतों में जानकारी दे रहा है एनआरएलएम

Spread the love

(सोलन) नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक तरीक़े से भुगतान करने के नित नए तरीक़े प्रदान करके और नकदी पर उनकी निर्भरता को कम करके, एक नए भारत का निर्माण कर रहा है । चूँकि भारत अब डिजिटल इंडिया बनने की ओर अग्रसर है, इसलिए यह आवश्यक है कि तकनीकी रूप से उन्नत भारत का निर्माण करने के लिए डिजिटल भुगतान को व्यापक रूप से अपनाया जाए । डिजिटल भुगतान को अपनाने के साथ-साथ, डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों के सुरक्षित और सकुशल उपयोग की तरफ़ उपभोक्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराना भी आवश्यक है। इसे मूर्तरूप प्रदान करने के लिए पारिस्थितिकी तंत्र के विविध विशेषज्ञों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है जो डिजिटल भुगतान प्रणाली में उपभोक्ताओं का विश्वास और भरोसा क़ायम करने के लिए सामूहिक प्रयास कर सकें

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत दंघील में एनआरएलएम के तहत  डिजिटल लेनदेन साक्षरता अभियान का आयोजन किया। जिसमें 25 स्वयं सहायता समूहों के 60 सदस्यों और उनके परिवारों सहित पीआरआई प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अभियान में परियोजना निदेशक एवं जिला मिशन प्रबंधक तपेन्द्र नेगी ने उपस्थित लोगों को डिजिटल भुगतान विकल्पों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की और भुगतान के डिजिटल तरीकों का उपयोग करने के बारे में उनकी शंकाओं, चिंताओं को भी दूर किया। उन्होने सुविधा, सुरक्षा और सुरक्षा जैसे भुगतान के डिजिटल तरीकों का उपयोग करने के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने उपलब्ध विभिन्न वितीय सेवाओं, जैसे ऋण और बचत खातों पर भी प्रकाश डाला और इन सेवाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। बैंक संवाददाता सखी अमरी देवी ने उपस्थित लोगों को उपलब्ध विभिन्न योजनाओं और बीमा के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। अभियान न केवल डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा बल्कि वितीय समावेशन को भी बढ़ावा देगा। उपलब्ध विभिन्न वित्तीय सेवाओं के बारे में ग्रामीण आबादी को शिक्षित करना और इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। ये अभियान 18 अप्रैल से चला हुआ है ।

डीपीएम प्रियंका शर्मा ने एनआरएलएम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया गया और सभी से आग्रह किया कि परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल संबंधी लेनदेन की पूरी तरह से जानकारी हो ताकि लेनदेन के साथ साथ फ़्रौड से भी बचा जा सके। इस मौके पर कंडाघाट खंड विकास अधिकारी नरेश शर्मा, जेई सुलक्षणा जसवाल, एसईबीपीओ सुनीला शर्मा, खंड आजीविका प्रबंधक भाविता शर्मा, अमित शर्मा, भी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक