टिप्पर खाई में गिरी, चालक की मौके पर मौत
कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील
राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के तहत धामी क्षेत्र में एक टिप्पर हादसे का शिकार हो गई, जिसमें चालक की मौत हो गई। टिप्पर नंबर ( HP-63D-0446) सुन्नी की तरफ से आया जिसे जयसिंह(60) पुत्र स्व केसव राम गांव सैन्ज धामी चला रहा था। देखते ही देखते टिप्पर चालक टिप्पर से नियंत्रण खो बैठा औऱ टिप्पर सहित ढांक से नीचे करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में टिप्पर चालक घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टिप्पर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भेज दिया है। वही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।