GHS sakori स्कूल मैं 100 बच्चों का भविष्य अंधकार में गवर्नमेंट हाई स्कूल सकोड़ी में सौ बच्चे पढ़ रहे हैं और ना तो यहां पर हेडमास्टर है और ना ही tgt नॉन मेडिकल और ना ही tgt आर्ट्स और ड्रॉइंग टीचर तो 2015 के बाद नहीं है यह जानकारी एसएससी प्रधान पंकज ठाकुर और अभिभावको द्वारा दी गई और कहा गया कि यदि स्कूल में इन सब अध्यापकों के पदों को जल्दी से नहीं भरा गया तो हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा वैसे ही कोरोना कॉल में बच्चों का बहुत नुकसान हो चुका है और अब यदि अध्यापक पूरे नहीं होंगे तो बच्चों का भविष्य बहुत खराब होगा अभिभावक निशा मंजू अशोक दिनेश रमेश ज्योति सोमनाथ सुनंदाGHS sakori स्कूल मैं 100 बच्चों का भविष्य अंधकार में गवर्नमेंट हाई स्कूल सकोड़ी में सौ बच्चे पढ़ रहे हैं और ना तो यहां पर हेडमास्टर है और ना ही tgt नॉन मेडिकल और ना ही tgt आर्ट्स और ड्रॉइंग टीचर तो 2015 के बाद नहीं है यह जानकारी एसएससी प्रधान पंकज ठाकुर और अभिभावको द्वारा दी गई और कहा गया कि यदि स्कूल में इन सब अध्यापकों के पदों को जल्दी से नहीं भरा गया तो हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा वैसे ही कोरोना कॉल में बच्चों का बहुत नुकसान हो चुका है और अब यदि अध्यापक पूरे नहीं होंगे तो बच्चों का भविष्य बहुत खराब होगा अभिभावक निशा मंजू अशोक दिनेश रमेश ज्योति सोमनाथ सुनंदा