जिला सिरमौर में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप,881 पहुंचा आंकड़ा

Spread the love

जिला सिरमौर  में डेंगू  का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन प्रतिदिन डेंगू के मरीज अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले 10 दिन के भीतर डेंगू के 396 मामले दर्ज किए गए और अब ये आंकड़ा 881 पहुंच गया है.जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों से स्वास्थ्य विभाग  की चिंता भी काफी बढ़ गई है. यही नहीं स्क्रबटायफस के मामले भी विभाग को लगातार मिल रहे हैं. अब तक इनकी संख्या भी 43 पहुंच गई है. जिला मुख्यालय नाहन  में डेंगू ने कहर मचा रखा है तो वहीं जिले के निचले इलाकों से भी लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं.जबकि, ऊपरी इलाकों से स्क्रब टायफस से लोगों में खौफ मचा हुआ है.डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर वीरवार की शाम डीसी सिरमौर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ एक विशेष बैठक भी रखी है. विभाग के साथ हुई पिछली बैठकों में प्रशासन नगर परिषदों और पंचायतों को फॉगिंग के निर्देश दे चुका है, लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं पर फॉगिंग अब तक शुरू नहीं की गई है. कालाअंब जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में अबतक डेंगू सेनिपटने के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. उधर, सीएमओ डा. अजय पाठक ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या 881 पहुंच गई है. जबकि स्क्रब टायफस के 43 मरीजआ चुके हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह एहतियात बरतें. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.स्वास्थ्य टीमें लगातार फील्ड का दौरा कर रही हैं.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक