जलापूर्ति न होने से पीरन पंचायत की करीब दो हजार आबादी प्यासी
शिमला: पिछले एक सप्ताह से मगलेड खड्ड से जलापूर्ति न होने से मशोबरा ब्लॉक की पीरन व सतलाई पंचायत की करीब दो हजार आबादी में लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । लोग खड्ड का पानी ढो कर गुजारा कर रहे है । विभाग के अनुसार कम वोल्टेज होने से पानी लिफ्ट नही हो पा रहा है जबकि पम्पिंग स्टेशन बिल्कुल ठीक है ।
पीरन पंचायत के वरिष्ठ नागरिक प्रीतम ठाकुर, राजेश ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर , प्रदीप बरागटा सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने बताया कि पिछले कई महोनो से पीने के पानी की समस्या पेश आ रही है । लोगो को अपने मवेशियों को पानी पिलाने के लिए नदी में ले जाना पड़ रहा है । जल शक्ति विभाग कोटी के जेई राजकुमार का कहना है कि पानी को लिफ्ट करने के लिए 240 वोल्टेज होने जरूरी है परंतु पम्पिंग स्टेशन पर केवल 210 वोल्टेज मिल रहे है जिससे मोटर गर्म हो रही है और इसके जल जाने का हर समय खतरा बना रहता है । उनके द्वारा बिजली विभाग से अनेक बार वोल्टेज समस्या बारे आग्रह किया गया है ।