जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला,महिला की मौके पर हुई मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर उपमंडल की झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव में भालू ने महिला को नोचकर मार डाला। महिला मवेशियों के लिए चारा लाने जंगल गई हुई थी। जहां घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया। चौहारघाटी क्षेत्र में हर साल सर्दियों के मौसम में आदमखोर भालू के हमले की घटना से दहशत का माहौल है। वारदात का पता चलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार (जिल्हण) झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव की छिकड़ी देवी (60) पत्नी जसवंत सिंह बीते शुक्रवार देर शाम को गांव के साथ लगते जंगल मे मवेशियों के लिए चारा लाने गई थी। जहां घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने महिला का सिर, मुंह और पूरा चेहरा नोच डाला। रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो घर से करीब 200 मीटर दूरी पर मृत हालत में पाई गई। घटना से झटिंगरी सहित समूची चौहारघाटी में दहशत का माहौल बना हुआ है।






