सोलन-चंबाघाट के बेर के रहने वाले राजेश को पुलिस ने क्या पकड़ा लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई । लोगों का कहना है कि इस व्यक्ति ने बहुत से बच्चों की ज़िंदगी चिट्टे के नशे से बर्बाद कर दी । पुलिस इसे काफी समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन ये हर बार उन्हें चकमा दे रहा था । ऐसा ही एक मामला 43 ग्राम चिट्टे का था जिसके आरोप में पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया व आज सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा । लोगों को जैसे ही इसके पकड़ने की सूचना मिली लोग खुश हो गए व लड्डू बांटने की तैयारी में जुट गए ।
लोग इसे पुलिस की तरफ से नए साल व लोहड़ी का तोहफा मान रहे है व पुलिस की कार्यप्रणाली पर खुशी जाहिर कर रहे है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.