गौशाला में लगी आग, आगजनी की आज सोलन में तीसरी घटना
सोलन के ब्रूरी में कोठा गांव में आग लग गई । जिसमें गौशाला के जलने की खबर आ रही है । आग पर नियंत्रण पाने के लिए सोलन से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों रवाना हो चुकी है । जानकारी के अनुसार गौशाला में इस समय कोई भी पशु नही है सभी सुरक्षित है। इससे पहले सुबह लेप्रोसी अस्पताल चंबाघाट व एक कार में कंडाघाट में आग लगने का मामला सामने आ चुका है ।