गुरु श्री श्री रविशंकर जी को अमरीका ने बहुत बड़े सम्मान से अलंकृत
मानवता के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक आधयात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी को अमरीका ने बहुत बड़े सम्मान से अलंकृत किया है । आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया समन्वयक तृप्ता शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक पल से संस्था की प्रदेश इकाई ने प्रसन्नता व्यक्त की है । उंन्होने कहा कि ऐतिहासिक गर्व के क्षण में,भारतीय आध्यात्मिक गुरु एवम् मानवतावादी श्री श्री रविशंकर ऐसे पहले एवम् एकमात्र आध्यात्मिक गुरु हैं,जिन्हें ३० यू एस कैनेडियन सिटीज ने सम्मानित किया है। होवार्ड काउंटी, मैरीलैंड एवम् टेक्सास के राज्यों में श्री श्री रविशंकर डे मनाने की घोषणा की गई है।इस घोषणा में,गुरुदेव के निर्देशन में,आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा सेवा करने,शांति एवं आनंद का प्रसार करने,विवाद समाधान ,पर्यावरण के लिए कार्य करने एवम् ध्रुवीकृत विश्व का निर्माण करने के लिए समुदायों को साथ लाने के अथक प्रयासों का सम्मान किया है एवं संज्ञान लिया है।

