गुरुकुल स्कूल कर रहा अपना विस्तार, कुनिहार में खोल रहा नई शाखा-गुरप्रीत माथुर

2007 में शुरू हुआ गुरुकुल स्कूल आज एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जो अब अपनी तीसरी ब्रांच खोल रहा है । माथु राम अग्रवाल के सपने को साकार करते हुए स्कूल अच्छी शिक्षा विस्तार के लिए दृढ संकल्प है । माथुर ने बताया कि 2 अप्रैल से कुनिहार में स्कूल का सेशन प्री नर्सरी से सातवीं तक की क्लास से शुरू होगा जो कि 16 बीघा में होगा व ये कुनिहार कुफटू रोड पर होगा । उन्होंने बताया कि गुरुकुल की परंपरा को निभाते हुए वीरवार को इसका शुभारंभ होगा । माथुर ने बताया कि इससे पहले वाकनघाट में स्कूल ने अपनी दूसरी ब्रांच खोली थी जो कि छोटे बच्चों के लिए था लेकिन ये स्कूल धीरे धीरे विस्तार करते हुए आगे बढ़ता रहेगा ।

स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मीना देवी ने बताया कि स्कूल बहुत खुलते है लेकिन अपने संस्कारों व अपनी जड़ों से जुड़े होने की शिक्षा भी गुरुकुल स्कूलों में दी जाती है । उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे है । देशभक्ति, रीतिरिवाजों जैसी परम्पराओ को स्कूल आगे बढ़ा रहा है व स्कूल प्रबंधन का मकसद है कि आधुनिकता के साथ साथ अपनी संस्कृति से बच्चों को जोड़ा रखा जा सके । उन्होंने बताया कि स्कूल में खेलने की सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है और सभी तरह के खेल इस स्कूल में बच्चों को खेलने को मिलेंगे । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के निदेशक पीयूष गर्ग, अदिति गर्ग, समीर गर्ग मौजूद थे ।

