खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 3 की मौत,तीन घायल
जानकारी के अनुसार हादसा घाटी के मने पुल के पास पेश आया है। घटना बीती रात करीब 11 बजे पेश आई है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों की पहचान (40) सरपू मल्हा पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, (23) टेक बहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल व (45) वर्दी मलाह (45) पत्नी गंगू मलाह निवासी नेपाल के रूप में हुई है।
लाहौल-स्पीति के काजा मंडल के तहत आने वाले मने गांव के पास एक बोलेरो कैंपर (HP41-1288) दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है।



