खंड स्वास्थ्य अधिकारी बेहोशी की हालत में मिले, प्राथमिक उपचार के बाद देहारादून रेफर
सिरमौर: शिलाई खंड स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ. निसार अपने आवास पर आज बेहोशी की हालत में पाये गए। अस्पताल के चिकित्सक ने तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद उन्हें देहरादून ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग में डॉ निसार के स्वास्थ्य खराब होने की खबर आग की तरह फैल गई। पांवटा साहिब से डीएसपी वीर बहादुर भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। उधर डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि फिलहाल मौके से मिल रही जानकारी के मुताबिक मामले में कोई भी संशय नजर नहीं आ रहा। यह जरूर बताया जा रहा है कि वो डिप्रेशन की दवा लेते थे, लेकिन असल बात पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने पुष्टि की कि खंड स्वास्थ्य अधिकारी को उपचार के लिए देहरादून ले जाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हें आवास पर सबसे पहले बेहोशी की हालत में किसने देखा था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खंड स्वास्थ्य अधिकारी की हालत स्थिर नहीं है।


