कोविड-19 : 14 अप्रैल के बाद आज आए सबसे कम नए मामले, एक दिन में 3,660 की मौत
भारत मे करोनावायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। शुक्रवार यानी 28 मई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटे में 1,86,364 नए मामले दर्ज हुए हैं और इस दौरान 3,660 लोगों की मौत हुई है। डेली मामले 44 दिनों में सबसे कम हैं। इसके पहले 14 अप्रैल को 1,84372 मामले दर्ज हुए थे।

कोरोना के आज के आंकड़े
पिछले 24 घंटे में नए केस – 1,86,364
इस दौरान मौत- 3,660
कोविड-19 के भारत में कुल मामले- 2,75,55,457
कुल एक्टिव केस- 23,43,152
24 घंटे में रिकवरी- 2,59,459


