कोरोना मामलों में 12.6 प्रतिशत उछाल, 24 घंटे में 235 मौतें

Spread the love

भारत में बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोविड के डेली मामलों में 12.6 प्रतिशत उछाल दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,102 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि मंगलवार को एक दिन में 13,405 नए COVID-19 केस और 24 घंटे में 235 मौतें दर्ज की गई थीं।

देश में पिछले 24 घंटों में 278 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अब तक कोरोनावायरस से भारत में कुल 512,622 लोगों की मौत हो चुकी है। आज के नए मामलों के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,867,031 हो चुकी है. एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,64,522 हो गई है। एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.38 फीसदी हैं।

पिछले 24 घंटों में 31,377 लोग कोविड से रिकवर होने में सफल रहे हैं। अब तक संक्रमण से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 42,189,887 पहुंच चुकी है। रिकवरी रेट 98.42 फीसदी चल रहा है। डेली पॉजिटिवटी रेट 1.28 फीसदी पर चल रहा है, वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी पर चल रहा है।

अगर कोविड टेस्टिंग की बात करें तो देश में कुल 76.24 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. अकेले पिछले 24 घंटों में 11,83,438 टेस्टिंग हुई है. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश में 176.19 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक