कुल्लू पुलिस ने 52 ग्राम हेरोइन सहित हिरासत में लिए चार लोग
जिला कुल्लू के भुंतर थाना के तहत हाथीथान में तस्करों से पुलिस ने 52 ग्राम हेरोइन बरामद कर चारों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें संलिप्त दो व्यक्ति और दो युवती शामिल है। इनकी पहचान 48 वर्षीय देवराज पुत्र शिवराम निवासी डोहलुनाला डाकघर डोभी जिला कुल्लू, 41 वर्षीय कालू राम निवासी गांव पराछा डाकघर डोभी जिला कुल्लू, 21 वर्षीय आशु ठाकुर पुत्री प्रेम सिंह गांव व डाकघर लोरन तहसील जिला कुल्लू, 27 वर्षीय सपना शर्मा पत्नी रोहित शर्मा निवासी मशयाणा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि वीरवार को थाना भुंतर के तहत गश्त के दौरान हाथीथान चौक पर पुलिस ने एक गाड़ी कार नंबर एचपी. 34बी- 0 641 की तलाशी के लिए रोका तो उसमें सवार लोग पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर तलाशी ली तो उसमें सवार चार लोगों के कब्जे से 52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।



