कुल्लू में 1 लाख 42 हजार लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज: डॉक्टर अतुल गुप्ता
कुल्लू जिला में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के टीकाकरण का चैथे दिन लोगों में उत्साह दिखा। जिला के 14 वैक्सीनेशन केंद्रो में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुकिंग कर टायमिंग के हिसाब से लोगों ने टीका लगवाया, जिसमें सोशल डिस्ट्रेसिंग के साथ वैक्सीनेशन केंद्रो में लोगों ने वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। कुल्लू जिला में अब तक 1 लाख 41 हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है जबकि 28 हजार लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज का फायदा उठाया है।
जिला में 45 वर्ष की अधिक उम्र के 99 हजार लोगों ने पहली डोज लगाकर अपने आप सुरक्षित किया है। लाभार्थी आयुष देओल ने बताया कि सरकार की तरह से कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाईन स्लॉट कर मैंने फायदा उठाया है। उन्होंने कहाकि कोरोना कफ्यू के बीच सोशल डिस्टेसिंग के साथ वैक्सीनेशन लग रही है जिससे इस महामारी के दौर में ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार को वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग को बढ़ाना चाहिए जिससे 18 से 44 साल की उम्र के ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ मिल सके।