कुल्लू में तीन किलो 244 ग्राम चरस की बड़ी खेप समेत दो युवक गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा भल्याणी (लग घाटी) इलाके में औचक नाकाबंदी के दौरान क टाटा सूमो से 3 किलो 244 ग्राम चरस बरामद हुई है। यह सफलता टीम को उस समय मिली जब उक्त स्थान पर चैकिंग चल रही थी।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब कार की चैकिंग की तो उसमे सवार तीन युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगे पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की चैंकिग की तो उक्त चरस बरामद की गई। मौके पर दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रमेश चन्द (35) पुत्र राजू राम निवासी गांव कुंगडी डाकघर शिल्ह व रमन पुत्र (22) नंत राम निवासी गॉव द्रुण,डाकघर रोपा तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चरस की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे, पुलिस इसकी भी तहकीकात करने में जुट गई है।


कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा भल्याणी (लग घाटी) इलाके में औचक नाकाबंदी के दौरान क टाटा सूमो से 3 किलो 244 ग्राम चरस बरामद हुई है। यह सफलता टीम को उस समय मिली जब उक्त स्थान पर चैकिंग चल रही थी।