कुल्लू जेल से रेप का अंडर ट्रायल कैदी फरार

जिला कुल्लू के पुलिस जेल से कैदी के फरार होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कैदी सुबह- सवेरे अंधेरे का फायदा उठाकर जेल की चारदीवारी के भीतर से पानी की टंकी पर चढ़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कैदी कुल्लू के साथ लगते टिकरा बाबड़ी क्षेत्र का रहने वाले बताया जा रहा है जो रेप के आरोप में पिछले 3 साल से पुलिस कस्टडी में जेल में बंद था। कैदी के फरार होने का पता चलने के बाद हड़कंप मच गया। कैदी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू की जा चुकी है। दोपहर तक पुलिस को फरार कैदी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है जिसके चलते अब पुलिस वार्डन ने फरार कैदी के खिलाफ कुल्लू सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले को लेकर पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया गया है।



