कसौली लिटफेस्ट में धारा 370 को हटाने को लेकर चर्चाएं हो रही है और कहा जा रहा है कि उसे पुनः लागू किया जाए । इस तरह की घटनाओं का जिक्र हिमाचल की शांत वादियों के लिए शर्मिंदगी पैदा करता है । इस धारा को खत्म करने का मकसद लोगों को खुशहाली देना था । जो लोग इस बात का जिक्र कर रहे है वो आंतकवाद को खत्म नही होना देना चाहते है । सोलन मे प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि बड़े से बड़ा देश भी आंतकवाद को खत्म करने पर तुले हुए है । जबकि लिटफेस्ट मे पहुंची प्रोफेसर राधा कुमार ने अपनी किताब पैराडाइज़ एट वार में बुरानी को सस्पेक्टेड टेररोरिस्ट का नाम दिया है । उन्होने कहा कि वहां पर आए हुए लेखक सरकार से मांग कर रहे है कि उन्हे कश्मीरियों से माफी मांगनी चाहिए । लेकिन क्या वो बता सकते है कि क्या कश्मीर को देश से जोड़ने के लिए सरकार माफी मांगे । उन्होने कहा कि आज कश्मीर मे जो लोगों को सभी सुविधाएं मिल रही है जिससे आज तक वो वंचित थे । जो पैसा पंचायतों को दिया जाता था वो अब उन्हें मिल रहा है । ये सब तब हुआ जब कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया ।
कश्यप ने कहा कि भाजपा पूरी तरह खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में हो रही इस तरह की बातों का खंडन करती है । आज कश्मीर 99 प्रतिशत शांति है , वहां पर पूरी तरह से स्तिथि नियंत्रण में है । कुछ लोगों के पेट मे मरोड़ है जिन्हें दूर करने के लिए केंद्र सरकार इसकी दवाई देने की तैयारी में है ।
वहीं इस मौके पर महिला मोर्चा रशिम धर ने कहा कि लिटफेस्ट में JNU से पढ़े हुए टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग आते है जिनकी सोच पूरा देश जानता है । उन्होंने कहा कि जब कश्मीरी पंडितों को वहां से निकाला गया था तब वो कहाँ थे । उन्होंने कहा कि अगले साल महिला मोर्चा अगले साल लिटफेस्ट होने नही दिया जाएगा । वहीं इस मौके पर बघाट बैंक अध्यक्ष पवन गुप्ता भी उपस्थित थे ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.