किसान कानून के विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण
कृषि कानून पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Former Punjab CM Parkash Singh Badal ) किसान आंदोलन के समर्थन में पद्म विभूषण लौटा दिया है। प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करीब 3 पन्नों का पत्र लिखते हुए कृषि कानूनों का विरोध किया है। बादल ने लिखा, ‘मैं इतना गरीब हूं कि किसानों के लिए कुर्बान करने के लिए मेरे पास कुछ और नहीं है, मैं जो भी हूं किसानों के कारण हूं… ऐसे में अगर किसानों को अपमान हो रहा है, तो किसी तरह का सम्मान रखने का कोई फायदा नहीं है।” प्रकाश सिंह बादल ने लिखा कि किसानों के साथ जिस तरह का धोखा किया गया है, उससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है। किसानों के आंदोलन को जिस तरह से गलत नजरिये से पेश किया जा रहा है, वो दर्दनाक है। सिर्फ प्रकाश सिंह बादल ही नहीं बल्कि अकाली दल के नेता रहे सुखदेव सिंह ढींढसा अभी अपना पद्म भूषण सम्मान भारत सरकार को लौटाएंगे।