किन्नौर में दरकी पहाड़ी, यातायात बाधित; कई भागों में पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीते 24 घंटों के दौरान बादल झमाझम बरसे। धर्मशाला में 142.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उधर, किन्नौर जिले में पोवारी के समीप पहाड़ी से भूस्खलन के कारण मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। लोग पैदल सफर करने के लिए मजबूर हैं।मार्ग बहाली का काम चल रहा है। वहीं निगुलसरी में नेशनल हाईवे पांच पर सफर करना जोखिम भरा बना हुआ है। गमरूर 53.0, बैजनाथ 36.0, ओलिंडा 32.2,पालमपुर 22.4 व कांगड़ा में 19.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज से पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई हिस्सों में 24 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट है। शिमला में आज धुंध छाई हुई है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.8, सुंदरनगर 23.2, भुंतर 22.2, कल्पा 13.6, धर्मशाला 18.0, ऊना 20.8, नाहन 23.5, केलांग 12.0, पालमपुर 18.5, सोलन 21.2, मनाली 17.4, कांगड़ा 21.0, मंडी 23.7, बिलासपुर 26.1, हमीरपुर 23.9, चंबा 23.8, डलहौजी 15.4, कुफरी 16.0, कुकुमसेरी 10.4, नारकंडा 14.2, रिकांगपिओ 18.2, धौलाकुआं 26.8, बरठीं 24.5, समदो 16.0, कसौली 19.4, पांवटा साहिब 25.0, देहरा गोपीपुर 26.0, सैंज 22.3, ताबो 12.5 और मशोबरा 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक