किन्नौर कल्याण समिति सोलन ने हिमाचल प्रदेश कोविड-19 में दिए 2,21000 का अंशदान


किन्नौर कल्याण समिति सोलन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश कोविड 19 कोष में पैट्रन हरबंस नेगी की अध्यक्षता में दो लाख 21 हजार का अंशदान दिया। इस दौरान प्रधान हीरा सेन नेगी, वरिष्ठ उप प्रधान बंसीलाल नेगी, उप-प्रधान राजगोपाल नेगी, सह-सचिव सोहन सिंह नेगी, वितीय सचिव श्रीकांत नेगी, कानूनी सलाहकार विवेकानंद नेगी व सोनम नेगी, वितीय सलाहकार राज तिलक नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समिति के पैट्रन हरबंस नेगी ने कहा कि इस समय सभी का फर्ज बनता है की कोविड-19 जैसी बीमारी से बचने के लिए हिमाचल सरकार जो काम कर रही है उसमे हम लोग भी अपना अंशदान दे ।
उन्होने कहा कि उनकी समिति आगे भी ऐसे कामों मे बढ़-चढ़कर भाग लेगी ।




