कांगड़ा से 17 वर्षीय किशोरी लापता
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत एक महिला शिकायतकर्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी लापता है। वह गत 27 अगस्त को घर से ये बताकर गई थी कि वो नादौन जा रही है। देर शाम तक जब युवती घर न लौटी तो परिजनों ने उसे अपने स्तर पर तलाश किया व रिश्तेदारों से भी संपर्क साधा, पर युवती का कोई पता नहीं लग पाया है।

हफ्ताभर से नाबालिग बेटी के गायब होने के बाद भी उसका जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो अब परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई है, साथ ही पुलिस से युवती को ढूंढने की मदद मांगी है। इस सम्बन्ध में शिकायत आने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार बेटी कभी भी इस तरह से बिना बताकर कहीं भी नहीं जाती है और यदि कभी लेट भी हो जाए तो वह तुरंत उन्हें इसकी सूचना देती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। बेटी की माता के अनुसार उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर शक जताया है कि कोई उनकी बेटी को ले गया है।मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


