
हिमाचल में जहां एक तरफ कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है तो ऐसे में जिला कांगड़ा से आई खबर कुछ राहत देने वाली है। टांडा मेडिकल कॉलेज मे उपचारधीन महिला की रिपोर्ट नेगटिव आई है । टांडा में उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव शाहपुर उपमंडल की महिला की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब महिला को छुट्टी देकर घर भेजने से पहले कल उसका दोबारा टैस्ट किया जाएगा। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि टांडा में उपचाराधीन महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक बार फिर उसका टैस्ट किया जाएगा। उन्होने बताया कि आज जिला कांगड़ा मे लिए गए 3 सैंपल नेगटिव आए है । एक सैंपल फेल हुया है जिस कारण उसको कल फिर रिपिट किया जाएगा ।