कांगड़ा में 11वीं कक्षा के छात्र की करंट लगने से मौत
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के तहत निकटवर्ती गांव बिलासपुर में एक युवक की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। युवक जमा एक का छात्र बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव का 16 वर्षीय युवक नितिन कुमार मंगलवार सायं अपने घर में पानी की लोहे की पाइप को उठाकर ले जा रहा था जो कि ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को छू गई।

ऐसे में युवक तत्काल बिजली के करंट की चपेट में आ गया तथा जोर का झटका लगने से नीचे गिर गया। परिजन उसे नगरोटा सूरियां के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लेकर गए लेकिन वहां पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के बारे में पुलिस थाने को सूचित किया गया। थाने से पुलिस टीम कार्यवाहक थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।

मामले की पुष्टि करते हुए कार्यवाहक डीएसपी देहरा चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को लेकर पंचनामा तैयार करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जहां पर बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।


