कांगड़ा में 17 व 18 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love

धर्मशाला,15 जुलाई: मौसम विभाग द्वारा कांगड़ा जिला में 18 जुलाई तक मौसम खराब रहने तथा बारिश की संभावना बताई गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि 15 जुलाई को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। 16 जुलाई को भी विभिन्न क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा जबकि मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 17 व 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि आगामी चार दिनों तक सभी लोगों को नदी नालों तथा खड्डों के किनारे जाने की मनाही की गई है इसके साथ ही पर्यटकों को भी धर्मशाला तथा इसके आसपास केक्षेत्रों में अपने टूर को स्थगित करने का आग्रह किया गया है ताकि किसी भी स्तर पर असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।


डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला के सभी अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा मोबाइल व अन्य माध्यमों से जिला कंट्रोल रूम तया उपमडल कंट्रोल रूम के संपर्क में रहे ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत कार्यो के लिए त्वरित कदम उठाए जा सके।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए जिला तया उपमंडल स्तर पर भी होमगार्ड की टीम के साय-साय वालंटियर्स की टीमें भी गठित की गई हैं। उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रबंधन के लिए पहले से ही तैयारी करके रखें इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग को मार्गों इत्यादि के अवरुद्ध होने की स्थिति में जेसीबी तथा अन्य उपकरणों को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन का प्लान भी तैयार किया गया है तथा सभी विभागों के नोडल अधिकारियों के संपर्क नंबर की सूची भी तैयार की गई है ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रभाव से राहत कार्यों को पूरा किया जा सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक