कसौली के गुसान गांव में दिलजीत दोसांझ और अर्जुन रामपाल की बालीवुड फिल्म की शूटिंग
पर्यटन नगरी कसौली में किम्मूघाट-दोची रोड पर गुसान गांव में एक मकान में बालीवुड फिल्म की शूटिंग के दौरान विवाह के दृश्य फिल्माए गए। दिलजीत दोसांझ व अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी को गोपनीय रखा गया है। मकान को टेंट व फूलों की लडिय़ों से सजाया गया था। दिन में 11 बजे के बाद अभिनेता के पहुंचने पर शूटिंग शुरू हुई। सड़क पर लाल बत्ती लगी जिप्सी व अंबेसडर गाड़ी सहित शूटिंग यूनिट की गाडिय़ों का काफिला गुजरा। अर्जुन रामपाल विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे। शूटिंग देखने के लिए दोची रोड पर लोगों की भीड़ लगी रही। किसी को भी फोटो खींचने व वीडियो बनाने नहीं दिया गया। सुरक्षा कर्मियों ने किसी को भी अभिनेता तक पहुंचने नहीं दिया। शाम छह बजे शूटिंग खत्म हुई। इसके बाद अर्जुन रामपाल ने कुछ प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाए और चंड़ीगढ़ लौट गए।
जुलाई 2005 में बालीवुड फिल्म यकीन की शूटिंग के लिए भी अर्जुन रामपाल सोलन आए थे। उनके साथ अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी थीं। दोनों पर बड़ोग रेलवे स्टेशन पर दृश्य फिल्माए गए थे।


