सोलन -कर्मचारी महासंघ खंड धर्मपुर के वार्षिक चुनाव मोहन भारद्वाज व जयपाल नेगी की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें कर्मचंद पुंडीर लगातार छठी बार अध्यक्ष चुने गए । वही निकेता सूद वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनी। नील कमल शर्मा तीसरी बार महासचिव नियुक्त किए गए जबकि यशपाल शर्मा भी लगातार तीसरी बार कोषाध्यक्ष बने । चुनाव के बाद कर्मचंद पुंडीर ने सभी कर्मचारियों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिलाया कि कर्मचारियों की मांगों को जिला कार्यकारिणी एवं राज्य कार्यकारिणी के माध्यम से प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा। इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।