करंट लगने से युवक की मौत
पुलिस थाना ऊना के तहत गांव बसदेहड़ा में करंट की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सतीश कुमार बसदेहड़ा के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सतीश अपने घर में घास काटने वाली मशीन में घास काट रहा था कि अचानक की मशीन में करंट आ गया। युवक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। परिवार के सदस्यों ने जब देखा तो उन्होंने तुरंत बिजली बंद कर उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर, एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


