कबाड़ की दुकान करने वाले से देसी कट्टा और अफीम बरामद
सुंदरनगर (मंडी)। चोर की निशानदेही पर सलापड़ में कबाड़ की दुकान की तलाशी लेते वक्त पुलिस ने एक देसी कट्टा और 18 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने कबाड़ की दुकान चलाने वाले दोनों भाइयों को गिरफतार कर लिया है। इन दोनों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की थी। आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले कांगड़ा में भी हथियार और नशे का सामान बरामद हो चुका है।
![]()
