कंदरौर पुल से एक युवक ने नदी में कूद कर जान देने की कोशिश

हिमाचल के बिलासपुर जनपद में कंदरौर पुल से एक युवक ने नदी में कूद कर जान देने की कोशिश की। जाली पर चढ़कर वो नदी में कूदना चाहता था। इसी बीच राहगीरों ने उसे जाली की दूसरी तरफ से पकड़ लिया। मुश्किल से उसे जाली के ऊपर से बाहर निकाला गया। घुमारवीं के सिंथर गांव का रहने वाले युवक की पहचान सोमनाथ के तौर पर की गई है।
तलाशी के दौरान जेब से वनरक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड बरामद हुआ है। बता दें कि पहले भी कई बार लोगों द्वारा इस कंदरौर ब्रिज से कूदने की कोशिश की जा चुकी है। लिहाजा, प्रशासन के आदेश पर पुल के दोनों तरफ ऊंची जाली लगा दी गई है, ताकि आत्महत्या की वारदातों को टाला जा सके। युवक को बचाने की कोशिश में जुटे लोगों से जुडा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ नजर आ रहा है कि वो जाली में अटका हुआ है तो दूसरी तरफ लोगों ने उसे खींच कर पकड़ा हुआ है।
अब युवक ऐसा खौफनाक कदम उठाने की कोशिश क्यों कर रहा था, यह बात तो जांच के बाद ही सामने आ सकती हैै। प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी कहना है कि युवक फाॅरेस्ट में भर्ती को लेकर कहीं डिप्रेशन में तो नहीं था।
अच्छी बात ये है कि सोमनाथ का जीवन बच गया है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक तुरंत ही युवक के परिजनों को भी हादसे के बारे में सूचना दे दी गई थी।





