ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत, चौथे मैच में मेजबान को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी है। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने कमाल करते हुए 89 रन की पारी खेली। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए। गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं पंत ने तेजी से रन बनाकर भारत को गाबा के मैदान पर पहली जीत दिलाई। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतने में सफलता पाई। टीम इंडिया की जीत इसलिए खास है क्योंकि ब्रिसबेन में कभी कोई टीम 300 रनों से बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 336 रन ही बना पाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में मेजबान पर लगाम कस के रखा और 294 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया भारत को जीत के लिए 328 रन का ही लक्ष्य दे पाई, जिसे भारत ने आसानी से हासिल की लिया। भारत ने ऑस्टे्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है। इससे पहले 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज हराया था।


टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया है। भारत ने चौथे और आखिरी टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी है। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने कमाल करते हुए 89 रन की पारी खेली। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए। गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं पंत ने तेजी से रन बनाकर भारत को गाबा के मैदान पर पहली जीत दिलाई। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतने में सफलता पाई। टीम इंडिया की जीत इसलिए खास है क्योंकि ब्रिसबेन में कभी कोई टीम 300 रनों से बड़े लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी।