ऐसे करें मां शूलिनी के लाइव दर्शन, उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त ने कहा कि सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी को समर्पित राज्य स्तरीय शूलिनी मेला इस वर्ष कोविड-19 के कारण आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खतरे के कारण अभी किसी भी मंदिर को नहीं खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले की परम्परा के अनुरूप 19 जून, 2020 को केवल अनुमति प्राप्त कम से कम व्यक्तियों द्वारा ही नियमानुसार पूजा-अर्चना की जाएगी। इस अवधि में भी मंदिर बंद रहेगा। माता की पारम्परिक शोभा यात्रा भी इस वर्ष नहीं निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोई भी भण्डारा आयोजित नहीं होगा।

केसी चमन ने कहा कि समूचे क्षेत्रवासियां की सुविधा के लिए मां शूलिनी के दर्शन एवं पारम्परिक पूजा-अर्चना का लाईव प्रसारण होगा। श्रद्धालु लाईव प्रसारण को यू-टयूब, फेसबुक एवं फेसबुक पर देखा जा सकेगा। यू-टयूब पर लाईव प्रसारण https://www.youtube.com/channel/UCbgz8Av4hKGmeK6jkvcp8ug पर देखा जा सकेगा। ट्वीटर पर https://twitter.com/maashoolini तथा फेसबुक पर https://www.facebook.com/Maa-shoolini-111378863949829 पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि माता के लाईव दर्शन की व्यवस्था भविष्य में भी जारी रहेगी।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल तथा उपमण्डलाधिकारी रोहित राठौर ने भी विभिन्न विषयों पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।


