एमएमयू सुल्तानपुर के दो छात्रों के कमरे से बरामद किये चि.ट्टा, च.र.स और अ.फी.म

Spread the love

जिला सोलन की स्पैशल डिटैक्शन टीम को जब यह गशत व अपराधों की रोकथाम हेतू धर्मपुर क्षेत्र में मौजूद थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि गांव रामपुर में सड़क के साथ बनी पांच मंजिला बिल्डिंग में निशान्त राणा किराये पर रहता है, जिसके साथ इस समय इसका दोस्त साहिल भी मौजूद है उक्त दोनों एम0एम0यु0 के छात्र है जो काफी समय से मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में संलिप्त है तथा युनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं । यदि इसी समय उक्त कमरा में दबिश दी जाये तो इनके कब्जा से हैरोईन व अन्य मादक पदार्थ ब्रामद हो सकता है । उक्त सूचना पर स्पैशल डिटैक्शन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त बिल्डिंग के किराये के कमरा में दबिश दी तथा वहां पर मौजूद दो युवकों जिनके नाम साहिल पुत्र श्री मिन्टु, निवासी गाँव कोठी भौरा डा०खा० भराडु तह० जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 19 वर्ष व निशान्त राणा पुत्र श्री बृजलाल निवासी गांव जमसाई डा०खा० व तह० सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 21 वर्ष मालूम हुये को क़रीब 129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम व 6 ग्राम से ज़्यादा चिटटा/हैरोईन के साथ गिरफतार किया गया । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 18,20,21,29 एन0डी0एण्ड पी0एस0 एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया । दोनों आरापियों को आज दिनांक 30जून को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा । गिरफतार किये गये दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले की जांच जारी है ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक