एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में अधिकारी के घर से मिले आभूषण, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन
कर्नाटक एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रदेश के नौ अधिकारियों के खिलाफ ये छापेमारी की है। इस टीम में एंटी करप्शन ब्यूरो के 52 अधिकारी और 172 स्टाफ शामिल थे। यह छापेमारी 11 जिलों में 28 स्थानों पर गई। ब्यूरो ने नौ अधिकारियों के खिलाफ असंगत संपत्ति से संबंधित मामले में ये छापेमारी की है। टीम को छापेमारी में आभूषण, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन मिले हैं। मैसूर में इंजीनियर केएम मुनीगोपाल राजू के घर पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को ये सारा सामान मिला है।




