उप मुख्यमंत्री और गगरेट विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट विधानसभा के विधायक राकेश कालिया को तलवार के मारने के धमकी भरे कमेंट किए जाने का मामला सामने आया है। हरोली पुलिस ने शिकायत मिलने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस हरोली के अध्यक्ष शुभम जोशी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते गुरुवार को उसने फेसबुक पर शार्प शूटर नबाही वाला नाम के व्यक्ति की एक पोस्ट देखी। जिस पर अमरीश राणा की फोटो लगी हुई है और लिखा था अभी-अभी अमरीश राणा को गगरेट पुलिस ने किया गिरफ्तार।पोस्ट बीती 6 जून को डाली गई। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दलिप कुमार नाम के व्यक्ति ने लिखा दोबारा तलवार की मांग कर रही है पब्लिक। इसके रिप्लाई में शार्प शूटर ने लिखा कि इस बार किसी पॉलिटिशियन पर ही चलेगी। इसके बाद इसी पोस्ट पर एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि किस जुर्म में…। इसके जवाब में शार्प शूटर ने लिखा- वो डिप्टी सीएम और राकेश कालिया जाने। अमरीश राणा की गिरफ्तारी के बाद शूटर की तरफ से यह पोस्ट फेसबुक पर डाली गई। सामने आई पोस्ट को लेकर शिकायतकर्ता ने लिखा कि कमेंट तथा रिप्लाई से प्रतीत हो रहा है कि शार्प शूटर नाम के फेसबुक यूजर ने परोक्ष रूप से उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा विधायक राकेश कालिया को तलवार से मारने की धमकी दी। हत्या मामले में 25 साल जेल की सजा काटने के बाद रिहा हुए अमरीश राणा ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से जुड़ी एक वीडियो डाली थी। वहीं क्रशर मालिकों को धमकाने के एक अन्य केस में अमरीश राणा को गगरेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। साइबर टीम आरोपियों का पता लगा रही है। जल्द उन्हें काबू किया जाएगा।