इंदौरा: होटल में चल रहा था जिस्मफिरोशी का धंधा, धोखे से नौकरी पर लड़कियों को ऑनलाइन बुलाता था संचालक

Spread the love

इंदौरा: शहर के एक निजी होटल में जिस्मफिरोशी के धंधे का मामला सामने आया है। इसी आरोप में पुलिस ने होटल के मालिक व उसके दो बेटों  पर केस दर्ज कर लिया है। बंधक बनाई पांच लड़कियों को पुलिस ने होटल मालिक के जाल से छुड़ा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डमटाल के एक होटल में जिस्मफिरोशी का धंधा करवाने के लिए जबरन बंधक बना कर रखी पाच युवतियों को धर्मशाला से आई स्पेशल पुलिस फोर्स व डमटाल धाना की टीम ने छुड़ाया। होटल मालिक व उसके दो बेटों पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया है। डमटाल पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जैके इंटरनेशनल होटल में कैद की गई 27 वर्षीय युवती ने होटल के मालिक व उसके दोनों पुत्र के खिलाफ जिस्मफरोशी का धंधा करवाने के आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार युवती के मोबाइल पर किसी अनजाने व्यक्ति का फोन आया कि आपका नंबर इंटरनेट से लिया गया है। फोन पर युवती को बोला कि होटल में रिसेप्शन में अच्छे वेतन के साथ नौकरी दी जाएगी। पठानकोट पहुंचने के बाद बाइक पर सवार एक युवक उसे मिला और उसे होटल में नौकरी दिलाने की बात करने लगा। होटल के मालिक ने युवती को अगले दिन बतौर रिसेपशन नौकरी देने की बात कहते हुए उसे आराम करने के लिए कहा। होटल का मालिक उसे मजबूर करने लगा। बड़ी मुशकिल से उस लड़की ने अपने घर पर फोन लगाया और सारी बात बताई।

युवती ने किसी तरह होटल से भागना चाहा लेकिन होटल मालिक ने उसे जबरन कैद कर लिया हस्तक्षेप के बाद युवती ने डी.एस.पी हेडक्वार्टर धर्मशाला तक संपर्क किया. पीड़िता द्वारा संपर्क साधने के बाद डी.एस.पी हेडक्वार्टर धर्मशाला बलदेव दत्त अपनी पुलिस टीम सहित नुरंत डमटाल में पहुंची और होटल में चलाए सर्च अभियान के तहत होटल के बेसमेंट में एक कमरे में बंद की गई शिकायतकर्ता युवती को बरामद कर लिया। उस लड़की ने बताया कि उसके साथ चार अन्य लड़कियां थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन सभी पहलुओ को जाच में रखते हुए जल्द ही इस केस पर कार्यवाही शुरु करेगी। होटल के सारे सी.सी.टी.वी. की फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। होटल से सभी लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इन पाचों लड़कियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और मालिक व पुत्रों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक