आपदा प्रबन्धन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण तथा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में उद्योगों में सम्भावित रासायनिक आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली (आईआरएस) को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की कड़ी में आज ‘टेबल टॉप अभ्यास’ करवाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के प्रशिक्षकों ने जिला की आईआरएस टीम को ऑनलाइन माध्यम से उद्योगों में होने वाली रासायनिक आपदाओं की रोकथाम और इनसे सुरक्षा तथा इसके प्रभावों को कम करने के लिए प्रभावी समन्वय और क्षमताओं में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए योजना, प्रशिक्षण, अभ्यास और सुधार गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि किसी भी आपातकाल के दौरान प्रतिक्रिया चरण खोज और बचाव से शुरू हो सकता है लेकिन सभी मामलों में ध्यान शीघ्र प्रभावित होने वाली आबादी की बुनियादी मानवीय जरूरतों को पूरा करने की ओर आवश्यक है। आपदा के समय सहायता के लिए त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली टीम के मध्यम प्रभावी समन्वयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सदस्य लैफ्टिनेंट जनरल सयैद अता हसनैन ने आईआरएस टीम को पावर प्वायंट प्रस्तुति के माध्यम से आईआरएस की कार्यप्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों और अधिकारियों को आपदा के समय में आईआरएस की भूमिका और घटना, प्रतिक्रिया बल के उत्तरदायित्व के बारे में जागरूक करवाना है।