आज पूरे हिमाचल में कोरोना को लेकर ये आई रिपोर्ट
आज हिमाचल में कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश से 128 सैम्पल लिए गए । जिसेमे से 126 सैम्पल ठीक पाए गए व 2 की रिपोर्ट आना बाकी है । ये हिमाचल के लिए जमातियों के प्रवेश के बाद भी खुशी की बात है कि सब ठीक है । जबकि पूरे भारत मे इसके मामलों में वृद्धि हो रही है जबकि हिमाचल में इसको रोकने में सफलता हाथ लग रही है ।


