आंखें स्कैन कर डिपो में राशन देने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के सभी डिपो में सस्ता राशन देने के लिए लगाई गई पॉस मशीनों को कोरोना के चलते हटाया जा रहा है। इनके स्थान पर आंखें स्कैन कर राशन आवंटित करने वाली मशीनें स्थापित की जा रही हैं। ऐसी व्यवस्था करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य होगा। सरकार ने खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग को जल्द योजना सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए थे। वीरवार को विभाग की ओर से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।
पॉस मशीनों में यह आ रही दिक्कत
वर्तमान में राशन डिपो में पॉस मशीनें लगाई गई हैं। इसमें उंगली लगाने के बाद राशन दिया जाता। है। ये मशीनें उंगली को स्कैन भी नहीं कर पाती हैं।
ऐसे में उपभोक्ताओं को राशन से वंचित रहना पड़ता है। इसके अलावा ये मशीनें आए दिन खराब होती रहती हैं। इनसे कोरोना के और ज्यादा फैलने की भी आशंका रहती है।
आंखों से स्कैन कर राशन आवंटित करने वाली मशीनें स्थापित की जा रही हैं। आज कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं। कोरोना के चलते जल्द टेंडर किया जा रहा है।
राम कुमार गौतम
निदेशक, खाद्य आपूर्ति विभाग